क्या देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस का संकट व्यापक रूप लेता दिख रहा है? मुंबई जिसकी करीब 60% जनसंख्या झुग्गियों में रहती है, उसके सबसे बड़े स्लम (झोपड़-पट्टी) इलाक़े धारावी में कोरोना से एक शख्स की मौत ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जहां यह शख्स रहता था, उस इमारत को अधिकारियों ने सील कर दिया है। घनी आबादी वाले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है।