महाराष्ट्र में आख़िरकार कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की पार्टी ने सीट बँटवारे का रास्ता निकाल ही लिया। महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की सेना और शरद पवार की पार्टी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बाक़ी की 18 सीटें अन्य सहयोगियों के लिए रखी गई हैं।