दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों के दबाव में लगातार कई शो रद्द होने बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शनिवार को मुंबई में अपना कामयाब शो किया। उनका यह शो कांग्रेस पार्टी और उसके संगठनों के सहयोग से ही मुमकिन हुआ। कांग्रेस से जुड़ी संस्था एआईपीसी ने इस शो की मेजबानी की थी।
कांग्रेस की मदद से मुंबई में हुआ मुनव्वर फ़ारूक़ी का शो
- महाराष्ट्र
- |
- 19 Dec, 2021
आख़िर कांग्रेस ने मुंबई में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के शो की मेजबानी क्यों की? वह ऐसा कर क्या संकेत देना चाहती है?

एआईपीसी ने ट्वीट किया, "हमने कल मुंबई में मुनव्वर फ़ारूक़ी के शो को आयोजित कराया। कलाकारों को रचनात्मक आजादी मिलनी ही चाहिए, जब तक वे संविधान और सभी धर्मों की आस्थाओं का सम्मान करें। हम किसी के विचार या सामग्री से असमहत हो सकते हैं, लेकिन अपना विचार थोपने के लिए ताक़त का इस्तेमाल करना असंवैधानिक है।"