दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों के दबाव में लगातार कई शो रद्द होने बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शनिवार को मुंबई में अपना कामयाब शो किया। उनका यह शो कांग्रेस पार्टी और उसके संगठनों के सहयोग से ही मुमकिन हुआ। कांग्रेस से जुड़ी संस्था एआईपीसी ने इस शो की मेजबानी की थी।
एआईपीसी ने ट्वीट किया, "हमने कल मुंबई में मुनव्वर फ़ारूक़ी के शो को आयोजित कराया। कलाकारों को रचनात्मक आजादी मिलनी ही चाहिए, जब तक वे संविधान और सभी धर्मों की आस्थाओं का सम्मान करें। हम किसी के विचार या सामग्री से असमहत हो सकते हैं, लेकिन अपना विचार थोपने के लिए ताक़त का इस्तेमाल करना असंवैधानिक है।"
We facilitated #MunawarFaruqui’s performance in Mumbai yesterday.
— AIPC - Maharashtra (@AIPCMaha) December 19, 2021
Artists should have creative freedom as long as they abide by the constitution & respect all faiths.
We may disagree with someone’s content but using force to impose our opinion on others is unconstitutional. https://t.co/gx4rP7naUE pic.twitter.com/sz2vd36AUE
Thank you @mathewmantony for taking this stand. This is so much bigger than any individual. You stood up for the artistic community. You stood up for free speech,you stood up for democracy. On behalf of all artists who find their voice wavering & hesitant,I thank & applaud you!🙏 https://t.co/D6wk4Su6Tu
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 19, 2021
फ़ारूक़ी ने रिटायर होने की घोषणा की थी
इसके पहले जब बेंगलुरु में फ़ारूक़ी का शो पुलिस के दबाव में रद्द कर दिया गया था, इस स्टैंड अप कॉमेडियन ने शो नहीं करने का एलान किया था।
उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, "नफ़रत जीत गई, कलाकार हार गया। मेरा काम हो गया, अलविदा.. अन्याय।"
फ़ारूक़ी को जाना पड़ा था जेल
याद दिला दें कि जनवरी 2021 में इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुनव्वर फ़ारूक़ी को जेल हो गई थी और सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद ही उन्हें ज़मानत मिली थी।
इस मामले में इंदौर की महापौर और स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फ़ारूक़ी ने इंदौर में 1 जनवरी को आयोजित शो में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
अपनी राय बतायें