कांग्रेस के नेताओं ने वाट्सऐप चैट लीक मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रमुख संपादक अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ पुलिस में लिखित शिकायत दी है। एक शिकायत कांदीवली के समता नगर पुलिस थाने में दी गई है तो दूसरी बांद्रा ईस्ट के निर्मलनगर पुलिस थाने में। शिकायत में एफ़आईआर दर्ज करने की माँग की गई है। अर्णब पर आरोप लगाया गया है कि 2019 में बालाकोट में हवाई हमले की जानकारी उन्होंने कथित तौर पर वाट्सऐप पर लीक की जो राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला था।