क्या महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? यह सवाल हाल में हुए कई घटनाक्रमों के बाद उठ रहे हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम यह हुआ है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बुलाई गई बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल नहीं हुए। हाल में यह दूसरी बार ऐसा हुआ कि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया है कि शिंदे सीएम पद को लेकर अपमानित होने के कारण ऐसा कर रहे हैं। एक दिन पहले ही सामना ने लिखा था कि फडणवीस और शिंदे में तनाव चल रहा है। राउत ने तो यह भी दावा किया कि शिंदे का फ़ोन टैप किया जा रहा है। इधर, शिंदे के क़रीबी संजय शिरसाट का बयान आया है कि दोनों सेना का मर्जर अभी भी संभव है और इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।