महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने सोमवार सुबह देशमुख के नागपुर और मुंबई के आवास और दफ्तरों पर छापे मारे। छापेमारी का संबंध पब और बार से मिली रकम और आय से अधिक संपत्ति का होना बताया जा रहा है।
महाराष्ट्र: देशमुख के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, मुश्किलें बढ़ीं
- महाराष्ट्र
- |
- सोमदत्त शर्मा
- |
- 11 Oct, 2021

सोमदत्त शर्मा
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप लगाए थे।
देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी के विरोध में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पिछले महीने भी अनिल देशमुख और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें आयकर विभाग ने 17 करोड़ रुपये की हेराफेरी पकड़ी थी।
कहां हैं देशमुख?
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई अनिल देशमुख की तलाश कर रही है। सीबीआई अनिल देशमुख से मुंबई के पब और बार से की गई कथित वसूली के मामले में पूछताछ करना चाहती है। लेकिन देशमुख का कोई अता-पता ही नहीं है। इसी सिलसिले में सीबीआई की कई टीमों ने अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर के ठिकानों पर सोमवार सुबह छापेमारी की।