loader

'बुल्ली बाई' ऐप के तार नेपाल से जुड़े, क्या यह बड़ी साज़िश का हिस्सा?

क्या 'बुल्ली बाई' ऐप के ज़रिए मुसलिम महिलाओं को निशाना बनाना एक बड़ी साज़िश का हिस्सा था? जैसा कि मुंबई पुलिस ने जाँच में इसके तार नेपाल से जुड़े होने का खुलासा किया है तो उससे क्या संकेत मिलता है?

मुंबई पुलिस ने इस मामले में बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग छात्र विशाल झा के बाद उत्तराखंड से 18 साल की एक युवती श्वेता सिंह को गिरफ़्तार करने का दावा किया। उसने कहा है कि वह इस मामले में बुल्ली बाई ऐप से जुड़े तीन खाते हैंडल कर रही थी। पुलिस का कहना है कि श्वेता सिंह ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह नेपाल निवासी एक सोशल मीडिया फ्रेंड से मिले निर्देश पर ऐसा कर रही थी। 

ताज़ा ख़बरें

पुलिस के इस दावे से उन सवालों के जवाब भी पुष्ट होते हैं कि क्या सिर्फ़ एक 18 साल की युवती 100 से ज़्यादा मुखर रहने वाली मुसलिम महिलाओं की तसवीरें निकालकर बुल्ली बाई पर 'नीलामी' जैसा काम कर पाएगी? क्या वह देश भर में ऐसी महिलाओं की जानकारी अकेले जुटाकर ऐसा कर पाने में सक्षम हो पाएगी यदि उसके पीछे किसी संगठन का हाथ नहीं हो? क्या इसमें किसी प्रोफेशनल का काम नहीं है और क्या यह किसी बड़े मक़सद से किसी के इशारे पर नहीं किया गया? 

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल ए कृष्णा राज ने कहा है, 'मुंबई पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान उसने दावा किया कि उसने एक सोशल मीडिया मित्र, एक नेपाल निवासी, जो गियू (Giyou) के रूप में पहचाना जाता है, के निर्देश पर फर्जी ट्विटर अकाउंट jattkhalsa07 बनाया। इस अकाउंट का इस्तेमाल 'बुली बाई' ऐप पर सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था।'

रिपोर्ट के अनुसार, रुद्रपुर सिटी एसपी ममता बोहरा ने कहा है कि श्वेता बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बिहार के विशाल कुमार झा के संपर्क में था। इसे पहले इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। श्वेता पिछले छह महीनों से वेबसाइट (ऐप) से जुड़े लोगों से जुड़ी हुई थी। वे उसी विचारधारा को मानते हैं जिसके कारण यह घृणा अपराध हुआ है। वह लगातार अभद्र टिप्पणी कर रही थी। ट्विटर पर उसका हैंडल jattkhalsa07 कई मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की आपत्तिजनक तसवीरें पोस्ट करने के अपराध में शामिल था।'

मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई इसलिए हो रही है कि ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल करते हुए 'बुल्ली बाई' ऐप बनाई गई और इस पर सैकड़ों मुसलिम महिलाओं की तसवीरें अपलोड की गई थीं।

इसमें खासकर उन महिलाओं को निशाना बनाया गया जो सामाजिक मुद्दों पर मुखर रही हैं। इसमें पत्रकार से लेकर सोशल एक्टिवस्ट तक शामिल हैं।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से गिरफ्तार की गई श्वेता सिंह बारहवीं कक्षा पास है। शुरुआती जांच में श्वेता सिंह ने पुलिस को बताया है कि कोरोना काल में उसके पिता की मौत हो गई थी जबकि उससे कुछ समय पहले उसकी मां की भी कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। उसकी एक बड़ी और छोटी बहन भी है। 

पुलिस अब श्वेता से पूछताछ कर यह पता लगाना चाहती है कि आखिर श्वेता के साथ और कौन-कौन लोग इस एप्लीकेशन को बनाने में साथ थे। मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि श्वेता सिंह और विशाल झा ने अपने नेपाली दोस्त के साथ मिलकर इस एप्लीकेशन को 31 दिसंबर को बनाया था और इसको अपने कई दोस्तों के साथ शेयर किया था। श्वेता के कई दोस्तों ने इस ऐप को सब्सक्राइब भी किया था।

सम्बंधित खबरें

अब पुलिस आईटी एक्सपर्ट की मदद से यह पता लगा रही है कि इस बुल्ली बाई ऐप पर जिन मुसलिम महिलाओं के फोटो अपलोड किए गए थे और उनकी बोली लगाई गई थी, उनका किस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा था। श्वेता ने मुंबई पुलिस को शुरुआती जांच में बताया है कि उसने करीब 100 मुसलिम महिलाओं के फोटो इस मोबाइल ऐप पर अपलोड किए थे और उनकी बोली लगाई थी।

मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि पुलिस ने एक तीसरे आरोपी मयंक रावत को भी उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें