महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक यानी एमएससी के हज़ारों करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में एक साथ 51 नेताओं पर एफ़आईआर दर्ज की जाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को पाँच दिन के अंदर केस दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत एक याचिका की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट के आदेश के बाद अब पूर्व उप-मुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार, पूर्व सांसद, उप-मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विजयसिंह मोहिते पाटील, पूर्व सांसद और शिवसेना नेता आनंद राव अडसूल, शिवाजी राव नलावडे, राकांपा विधायक दिलीप सोपल, जो अब बीजेपी में हैं, सहित 51 नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज होगी।
सहकारी बैंक घोटाला: अजित पवार सहित 51 नेताओं पर होगी एफ़आईआर
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Aug, 2019
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के हज़ारों करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में एक साथ 51 नेताओं पर एफ़आईआर दर्ज की जाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाँच दिन में केस दर्ज करने का आदेश दिया।
