मराठा सम्राट शिवाजी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के ख़िलाफ़ अब बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया है। अदालत में दायर एक याचिका में उन्हें हटाने की मांग की गई है। याचिका में राज्यपाल और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि सुधांशु त्रिवेदी ने कथित तौर पर कहा था कि शिवाजी ने मुगल बादशाह औरंगजेब से 'माफी मांगी' थी।