मराठा सम्राट शिवाजी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के ख़िलाफ़ अब बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया है। अदालत में दायर एक याचिका में उन्हें हटाने की मांग की गई है। याचिका में राज्यपाल और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि सुधांशु त्रिवेदी ने कथित तौर पर कहा था कि शिवाजी ने मुगल बादशाह औरंगजेब से 'माफी मांगी' थी।
शिवाजी पर विवाद: राज्यपाल को हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Nov, 2022
शिवाजी महाराज पर विवादित बयान को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के ख़िलाफ़ क्या एफ़आईआर दर्ज होगी और उन्हें पद छोड़ना पड़ेगा? जानिए, हाईकोर्ट में याचिका लगाकर क्या मांग की गई।

यह पूरा विवाद तब उठा है जब औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कोश्यारी ने टिप्पणी की थी कि शिवाजी महाराज एक 'पुराना आदर्श' बन गए हैं और नए आदर्श बाबासाहेब आंबेडकर में नितिन गडकरी के रूप में मिल सकते हैं। उन्होंने कहा था, 'अगर कोई पूछता है कि आपका आदर्श कौन है, तो आपको उसको ढूंढने बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। आप उन्हें यहीं महाराष्ट्र में पाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज अब एक पुराने आदर्श बन गए हैं, आप नये आदर्श पा सकते हैं - बाबासाहेब आम्बेडकर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रूप में।'