आर्यन ख़ान को आख़िरकार ज़मानत मिल गई। उनके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिली है। तीनों को आज जेल से रिहा किया जा सकता है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने तीन दिन की सुनवाई के बाद गुरूवार को इस पर अपना फ़ैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि वह विस्तृत फ़ैसला शुक्रवार को देगी।
आर्यन ख़ान को मिली ज़मानत, आज हो सकते हैं जेल से रिहा
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Oct, 2021
आर्यन ख़ान मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से एनसीबी को जबर्दस्त झटका लगा है। जानिए, आर्यन ख़ान की ज़मानत का एनसीबी ने किस आधार पर विरोध किया था।

इन तीन दिनों में आरोपी और एनसीबी की ओर से दलीलें सुनी गईं। आर्यन क़रीब 3 हफ़्ते जेल में रहे। इस दौरान दो बार उनकी ज़मानत याचिका खारिज की गई। बॉम्बे हाई कोर्ट के फ़ैसले से एनसीबी को तगड़ा झटका लगा है। यह इसलिए क्योंकि आर्यन के पास से न तो ड्रग्स मिला था और न ही इसके सेवन को लेकर मेडिकल टेस्ट कराया गया था। इसी आधार पर आर्यन की तरफ़ से गिरफ़्तारी को अवैध ठहराया जा रहा था। लेकिन एनसीबी आख़िर तक यह कहकर विरोध करती रही कि उनके दोस्त के पास से ड्रग्स मिला है। एनसीबी ने तर्क दिया है कि वह एक साज़िश का हिस्सा थे और उनकी वाट्सऐप चैट से पता चलता है कि वह अवैध ड्रग लेनदेन में शामिल थे।