लोकसभा चुनाव की जीत का स्वाद अभी मुँह से गया भी नहीं कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी बीजेपी- शिवसेना के बीच विधानसभा चुनाव में ‘बड़ा भाई’ बनने को लेकर रस्साकशी शुरू हो गयी है। वैसे, चुनाव में जनता तय करने वाली है कि वास्तव में किसकी सरकार उसे लानी है लेकिन राजनीतिक समीकरणों में बड़ा दिखने का खेल अब रोज़ नए दांवपेच के साथ दिखने लगा है।