लोकसभा चुनाव की जीत का स्वाद अभी मुँह से गया भी नहीं कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी बीजेपी- शिवसेना के बीच विधानसभा चुनाव में ‘बड़ा भाई’ बनने को लेकर रस्साकशी शुरू हो गयी है। वैसे, चुनाव में जनता तय करने वाली है कि वास्तव में किसकी सरकार उसे लानी है लेकिन राजनीतिक समीकरणों में बड़ा दिखने का खेल अब रोज़ नए दांवपेच के साथ दिखने लगा है।
महाराष्ट्र में बड़ा भाई कौन- बीजेपी या शिवसेना? रस्साकशी शुरू
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Jun, 2019

लोकसभा चुनाव की जीत का स्वाद अभी मुँह से गया भी नहीं कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी बीजेपी- शिवसेना के बीच विधानसभा चुनाव में ‘बड़ा भाई’ बनने को लेकर रस्साकशी शुरू हो गयी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस बार भी भारी उद्योग मंत्रालय का मिलना और विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 135:135 सीटों का फ़ॉर्मूला ज़ाहिर करना, शिवसेना को अपने फ़्रेम से बाहर जाता हुआ दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के समय जो गठबंधन हुआ था उसमें कई सवाल अनुत्तरित रह गए थे।