भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची के मुताबिक़, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 12 विधायकों का टिकट काट दिया है, जबकि 52 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। कल ही बीजेपी ने इस बात की घोषणा की थी कि वह शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।