बीजेपी के विधायक राम कदम ने आज महाराष्ट्र में अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में तथाकथित 'लव जिहाद' का ऐंगल दे दिया। उन्होंने कहा है कि अभिनेत्री की आत्महत्या के मामले की जाँच 'लव जिहाद' ऐंगल से भी होगी।
'लव जिहाद' ऐंगल से भी तुनिषा की मौत की जाँच होगी: बीजेपी नेता
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Dec, 2022
बीजेपी जिस 'लव जिहाद' को लगातार मुद्दा बनाती रही है, अब इसके नेता अभिनेत्री तुनिषा की मौत के मामले को लव जिहाद से क्यों जोड़ रहे हैं? जानिए उन्होंने क्या तर्क दिया।

तुनिषा शर्मा की मौत मामले में उनके सह-कलाकार शीजान मोहम्मद ख़ान को गिरफ़्तार किया गया है। इसी को लेकर राम कदम का बयान आया है। उन्होंने कहा है, 'तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों और संगठनों का पर्दाफाश किया जाएगा।'