जिस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं, वही हुआ और महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने बीजेपी से बग़ावत का एलान कर दिया। पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे भी सामने आए और उन्होंने कहा कि पंकजा अकेली नहीं हैं और हम सब उनके साथ हैं। खडसे ने कहा कि जो उनके साथ हुआ है, वह पंकजा मुंडे के साथ नहीं होना चाहिए।
महाराष्ट्र: पंकजा मुंडे ने कहा, बीजेपी मुझे निकालना चाहे तो निकाल दे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Dec, 2019

जिस बात की उम्मीद जताई जा रही थी, वही हुआ और महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने बीजेपी से बग़ावत का एलान कर दिया।
पंकजा ने फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर कहा था कि अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की जंयती पर वह बड़ा एलान करेंगी और उन्होंने राज्य भर से अपने समर्थकों को बुलाया था। बृहस्पतिवार को पंकजा मुंडे ने शक्ति प्रदर्शन किया। हालाँकि उन्हें मनाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप लोगों की शिकायतें सुनी जाएगी। पाटिल ने कहा कि घर की लड़ाई घर में ही सुलझाएंगे। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।