महाराष्ट्र के राजभवन को राजनीति और ठाकरे सरकार के ख़िलाफ़ रची जाने वाली साज़िशों का अड्डा बना देने के आरोप झेल रहे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर शिव सेना ने तगड़ा पलटवार किया है। शिव सेना का यह पलटवार राज्यपाल के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने के मुद्दे पर बेहद निचले स्तर की टिप्पणी की थी।
महाराष्ट्र: शिव सेना बोली- कोश्यारी को वापस बुलाएं मोदी-शाह
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के राजभवन को राजनीति का अड्डा बना देने के आरोप झेल रहे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर शिव सेना ने तगड़ा पलटवार किया है।

मंदिर खोलने का मुद्दा
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका के कारण राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने से इनकार कर रही है। लेकिन बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया हुआ है। पार्टी का कहना है कि जब बार-रेस्तरां खुल गए तो मंदिरों को भी खोलो। इसे लेकर बीजेपी नेता मंगलवार को मुंबई, शिरडी, पुणे सहित तमाम शहरों में सड़कों पर उतर गए और ठाकरे सरकार को हिन्दू विरोधी साबित करने की कोशिश की। उन्हें इस लड़ाई में साथ मिला राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का। लेकिन आरएसएस से दीक्षित कोश्यारी बीजेपी का साथ देने के चक्कर में ऐसी टिप्पणी कर बैठे, जिसकी हिंदुस्तान के आईन पर एतबार रखने वाले हर शख़्स ने निंदा की।