गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि मामले में अदालत ने सोमवार को कंगना रनौत के ख़िलाफ़ जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने यह वारंट तब जारी किया जब सम्मन भेजे जाने के बावजूद कंगना पेश नहीं हो पाईं। अदालत ने क़रीब एक महीने पहले कंगना को समन भेजा था।
जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत के ख़िलाफ़ वारंट
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Mar, 2021
गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि मामले में अदालत ने कंगना रनौत के ख़िलाफ़ जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने यह वारंट तब जारी किया जब सम्मन भेजे जाने के बावजूद कंगना पेश नहीं हो पाई थीं।

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की तरफ़ से आपराधिक अवमानना का केस दर्ज कराया गया है। इसी मामले में मुंबई के अँधेरी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत सुनवाई कर रही थी। समन जारी किए जाने के बाद क़ानून के तहत कंगना रनौत के पास दो रास्ते थे। वह या तो अदालत के आदेश को चुनौती देतीं या फिर कोर्ट के सामने पेश होकर आरोपों का खंडन करने की दलीलें देतीं।