महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुंबई के समंदर में हुई कॉर्डेलिया क्रूज रेव पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर आरोप लगाया है कि आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट को गिरफ़्तारी के बाद एनसीबी दफ़्तर ले जाते वक्त जिन लोगों की तसवीर वायरल हुई थी, वे बीजेपी के कार्यकर्ता केपी गोसावी और मनीष भानुशाली हैं।
क्रूज ड्रग्स पार्टी: बीजेपी नेता ले गए आर्यन, अरबाज़ को NCB दफ़्तर- एनसीपी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Oct, 2021

एनसीपी ने फ़िल्म अभिनेता शाहरूख़ खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट की गिरफ़्तारी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।
नवाब मलिक ने मांग की है कि एनसीबी को खुलासा करना चाहिए कि गोसावी और भानुशाली से इस एजेंसी के क्या संबंध हैं।
नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर तमाम आरोप लगाए। मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार एनसीबी के दम पर महाराष्ट्र सरकार और फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने का काम कर रही है।