सुपर स्टार शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गुरुवार तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन को गुरुवार तक की हिरासत
- महाराष्ट्र
- |
- 6 Oct, 2021
मुंबई की एक अदालत ने शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को ड्रग्स मामले में ज़मानत दे दी है। यह देखना दिलचस्प है कि अब क्या होगा।

मुंबई की अदालत ने उन्हें हिरासत में भेजा है।
सोमवार दोपहर को आर्यन ख़ान को अदालत में पेश किया गया।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को आर्यन और दूसरे सात लोगों को गिरफ़्तार किया था।
आर्यन ख़ान पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थ खीरदने, रखने और उनका इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को एक रेव पार्टी पर छापा मार कर 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 22 ग्राम एमडीएमए पाँच ग्राम एमडी बरामद किए थे।