आर्यन ख़ान मामले में पहले तो गवाह ने कहा कि यह पूरा मामला वसूली से जुड़ा है, लेकिन अब इस मामले में एक अहम कड़ी सैम डिसूजा के बयानों से भी इसकी पुष्टि होती है। यह नाम सबसे पहले तब सामने आया था जब किरन गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने हलफनामे में इसका नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि गोसावी और सैम डिसूजा नाम के एक शख्स को एनसीबी ऑफिस के पास मिलते देखा था। जो बातें प्रभाकर सेल ने कही थीं वे अब सैम डिसूजा से भी पुष्ट होती दिख रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शी सैम डिसूजा से भी हुई पुष्टि- आर्यन केस वसूली का ही 'खेल'!
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Nov, 2021
आर्यन ख़ान मामले में किरन गोसावी पर करोड़ों रुपये की वसूली की योजना के जो आरोप लगे थे उसके बारे में जानिए अब एक प्रत्यक्षदर्शी सैम डिसूजा ने क्या कहा है।

उस कथित सौदे का सबसे पहले विवरण देने वाले एनसीबी के ही गवाह प्रभाकर सेल ने कहा था कि सैम डिसूजा ने किरन गोसावी और पूजा ददलानी को मिलाया था। किरन गोसावी वही शख्स है जो ख़ुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है और जो एनसीबी की हिरासत में आर्यन ख़ान के साथ सेल्फी को लेकर चर्चा में आया था।