महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपनी एक परिचित के खिलाफ धमकी देने और साजिश का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी। अमृता ने जिसके खिलाफ एफआईआर कराई है उसकी पहचान अनीक्षा के रूप में की गई है, जो कि पेशे से एक डिजाईनर है। उसने एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्हें एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा अमृता फडणवीस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद गुरुवार को विपक्ष के नेता अजीत पवार ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और देवेंद्र फडणवीस से सफाई मांगी।