केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में कथित तौर पर कहा है कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया है और इसलिए उन्हें सबक़ सिखाया जाना चाहिए।
'उद्धव ने पीठ में छुरा घोंपा, सबक सिखाना ज़रूरी': अमित शाह
- महाराष्ट्र
- |
- 5 Sep, 2022
क्या बीजेपी ने अपने पूर्ववर्ती सहयोगी रहे उद्धव ठाकरे को बहुत बड़ा सबक सिखाने को ठान ली है? आख़िर अमित शाह ने कथित तौर पर क्यों कहा कि उद्धव को सबक सिखाना है?

अमित शाह मुंबई के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शहर में पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों को संबोधित कर रहे थे। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे हवा में महल बना रहे थे।