बीजेपी क्या नयी सहयोगी अजित पवार वाली एनसीपी के लिए शिंदे खेमे को नाराज़ करना चाहेगी? यह सवाल इसलिए कि महाराष्ट्र में कुछ ऐसे घटनाक्रम चल रहे हैं जिसमें इस तरह के हालात बनते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट है कि अजित पवार वाली एनसीपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ सीटों पर समझौता कर लिया है। अजित खेमे के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लोकसभा में वे 13-15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद ही एक दिन पहले यह कहा था कि उनकी एनसीपी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तो सवाल है कि अजित खेमे वाली एनसीपी के शामिल होने से पहले से ही नाराज़ चल रहे शिंदे खेमे के समर्थक इस फ़ैसले को कैसे लेंगे?