बीजेपी क्या नयी सहयोगी अजित पवार वाली एनसीपी के लिए शिंदे खेमे को नाराज़ करना चाहेगी? यह सवाल इसलिए कि महाराष्ट्र में कुछ ऐसे घटनाक्रम चल रहे हैं जिसमें इस तरह के हालात बनते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट है कि अजित पवार वाली एनसीपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ सीटों पर समझौता कर लिया है। अजित खेमे के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लोकसभा में वे 13-15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद ही एक दिन पहले यह कहा था कि उनकी एनसीपी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तो सवाल है कि अजित खेमे वाली एनसीपी के शामिल होने से पहले से ही नाराज़ चल रहे शिंदे खेमे के समर्थक इस फ़ैसले को कैसे लेंगे?
अजित खेमे वाली एनसीपी का सीटों पर बीजेपी से सौदा तय; शिंदे का क्या होगा?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Jul, 2023
शिंदे सेना और बीजेपी की सरकार में एनसीपी के शामिल होने के बाद से शिंदे खेमे में नाराज़गी क्या अब और बढ़ेगी? जानें आख़िर एनसीपी ने बीजेपी के साथ सीटों को लेकर क्या समझौता किया है।

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को आवंटित किए जाने वाले कैबिनेट विभागों की संख्या में कटौती से शिंदे खेमे में नाराजगी बतायी जाती है। कहा जा रहा है कि बीजेपी के साथ एनसीपी के समझौते से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे में तनाव और बढ़ने की संभावना है।