जांच एजेंसी ईडी ने वरिष्ठ पत्रकार राणा अय्यूब के 1.77 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं। राणा अय्यूब पर मनी लॉन्ड्रिंग करने और दूसरों की मदद करने के नाम पर इकट्ठे किए गए पैसे में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। ईडी की ओर से आदेश जारी किया गया है कि राणा अय्यूब और उनके परिवार की एफडी और बैंक खातों में जमा रकम को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अटैच कर लिया जाए।