महाराष्ट्र के पुणे ज़िले में उरवदे स्थित एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई। कई दूसरे लोगों के आग में फँसे होने की आशंका है। एसवीएस अक्वा टेक्नोलोजीज के कारखाने में राहत व बचाव कार्य घंटों चला। ज़िला कलेक्टर ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं।