यह महज इत्तेफ़ाक नहीं था कि तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस के शपथग्रहण समारोह में गले की नस खिंच जाने के चलते मायावती नहीं गईं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की बैठक का बहाना बनाया और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने आख़िरी मौक़े पर जहाज में न बैठने का इरादा कर लिया।