बिहार में लोकसभा चुनाव, 2019 के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गयी है। खगड़िया लोकसभा सीट को छोड़ कर शेष 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में बीजेपी के 17 उम्मीदवारों में से 9 सवर्ण जाति से हैं, दो बनिया हैं, जो कहने को तो पिछड़ी जाति से हैं, मगर स्वाभाविक रूप से वे सवर्णों के ही क़रीब रहते हैं। ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में यह सवाल उठने लगा है कि क्या राज्य में बीजेपी एक बार फिर से सवर्णों की पार्टी बनने को मजबूर हो गयी है।