केंद्रीय चुनाव आयोग केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के प्रति नरम रुख अपनाने के कारण लगातार आलोचना का शिकार हो रहा है। भाजपा के नेता लगातार साम्प्रदायिक भाषण दे रहे हैं लेकिन आयोग उन्हें नोटिस देने के बजाय नेता विपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देता रहता है। इन्हीं सब घटनाक्रम के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार 13 नवंबर को आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला बोला।