धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित हत्या की जाँच कर रही एसआईटी यानी विशेष जाँच दल की झारखंड हाई कोर्ट ने ज़बरदस्त फटकार लगाई है। अदालत ने कहा है कि झारखंड पुलिस 'एक ख़ास जवाब' पाने के लिए ख़ास 'सवाल पूछ रही है'। कोर्ट ने कहा कि यह सही नहीं है। अदालत ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है।हाई कोर्ट ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत 'सिर पर कठोर और कुंद पदार्थ से चोट लगने के कारण' हुई थी। इसी का हवाला देते हुए कोर्ट ने पूछा कि ऐसे में पुलिस क्यों पूछ रही थी कि क्या गिरने के कारण ऐसी चोटें संभव हैं।
जज उत्तम आनंद मौत: ख़ास जवाब के लिए पुलिस ने पूछे ख़ास सवाल- हाई कोर्ट
- झारखंड
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 Aug, 2021
