जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से आतंकवादी बौखलाये हुए हैं और लगातार घाटी का माहौल ख़राब करने में जुटे हैं। पहले आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे थे लेकिन अब वे बाहर से आये मजदूरों, ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर रहे हैं। पिछले 16 दिनों में जम्मू-कश्मीर में ग़ैर-कश्मीरियों पर पाँच हमले हो चुके हैं जिनमें 11 लोग मारे गए हैं और दो घायल हुए हैं। ताज़ा हमला मंगलवार रात को हुआ जब बंगाल से आए मज़दूरों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसा दीं। इसमें पाँच मजदूरों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
कश्मीर: 16 दिन में 11 हत्याएँ; डीजीपी बोले - पाकिस्तान का हाथ
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 30 Oct, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से आतंकवादी बौखलाये हुए हैं और लगातार घाटी का माहौल ख़राब करने में जुटे हैं।

मारे गये मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहने वाले थे। मजदूरों की पहचान कमालुद्दीन, मुर्सालिम, रोफ़िक, नोइमुद्दीन और रोफ़िकुल के रूप में हुई है। घायल शख़्स का नाम जोहिरुद्दीन है। ये सभी एक महीने पहले ही कश्मीर आये थे।