जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की हिरासत की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया है। राज्य से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद महबूबा मुफ़्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला को नज़रबंद कर दिया गया था। इस साल मार्च में उमर और फ़ारूक़ अब्दुल्ला को 7 महीने बाद रिहा किया गया था।
जम्मू-कश्मीर: महबूबा की हिरासत तीन महीने और बढ़ी, कब होंगी रिहा?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 31 Jul, 2020
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की हिरासत की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया है।

लेकिन महबूबा को नज़रबंद हुए लगभग एक साल हो गया है। पहले उन्हें एक सरकारी गेस्टहाउस में रखा गया और उसके बाद उनके घर पर शिफ़्ट कर दिया गया। ऐसे में सवाल यह है कि आख़िर उनकी रिहाई कब होगी। महबूबा मुख्यधारा की बड़ी नेता रही हैं। महबूबा के पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे थे।