जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की हिरासत की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया है। राज्य से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद महबूबा मुफ़्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फ़ारूक़ अब्दुल्ला को नज़रबंद कर दिया गया था। इस साल मार्च में उमर और फ़ारूक़ अब्दुल्ला को 7 महीने बाद रिहा किया गया था।