केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 27 अप्रैल को गुजरात के राजकोट में थे। वहां उन्होंने जो कहा, पढ़िए- ''कश्मीर हमारा है, लेकिन कांग्रेस के लोग और खड़गे कह रहे हैं कि गुजरात और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेना-देना। राहुल गांधी ने कहा कि धारा 370 हटाओगे तो नदियां कश्मीर में खून बहेंगी, लेकिन पांच साल में एक पत्थर भी नहीं फेंका गया...कांग्रेस सरकार के दौरान बम धमाके होते थे, लेकिन उरी और पुलवामा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल तरीके से आतंकवाद को खत्म किया स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी ने दस साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया।'' कश्मीर को लेकर बड़ी बड़ी बातें कहने वाले अमित शाह की पार्टी भाजपा उसी कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने से भाग रही है। अब वो कह रही है कि अनंतनाग लोकसभा सीट का चुनाव टाला जाए। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्लाह और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनंतनाग में चुनाव होने चाहिए।
कश्मीरः धारा 370 हटाने वाली भाजपा अनंतनाग-राजौरी में चुनाव लड़ने से क्यों भागी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 27 Apr, 2024
कश्मीर घाटी में चुनाव लड़ने से भाजपा भाग रही है। गुलाम नबी आजाद ने पहले अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की लेकिन अंत में पीछे हट गए। भाजपा कश्मीर घाटी में अपने प्रॉक्सी दलों के साथ जमीन तलाश रही है। जबकि धारा 370 हटाने और चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन अपने अनुकूल कराने के बावजूद वो चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखा रही। जानिए पूरी राजनीति क्या हैः
