जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से तलब किया है। उनको पिछले महीने इसी मामले में तलब किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वह श्रीनगर स्थित एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए थे।
अब फारूक अब्दुल्ला को ईडी का समन, जानिए कार्रवाई क्यों
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक के बाद एक कई नेताओं के यहाँ ईडी की कार्रवाई तेज क्यों हो गई? हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी जैसे नेताओं के बाद अब फारुक अब्दुल्ला को समन क्यों?

फारूक अब्दुल्ला को यह समन तब मिला है जब हाल ही में कई विपक्षी दलों पर ईडी अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर रही है। ईडी ने कुछ दिन पहले ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार किया है। समन पर पेश नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी कोर्ट पहुँची है। हाल ही में तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी दलों पर ईडी की ऐसी कार्रवाई शुरू हुई है।