प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू की प्रस्तावित यात्रा से दो दिन पहले सेना की एक छावनी के पास आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है। इसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं। कार्रवाई के दौरान एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के दो जवान शामिल हैं। ऐसा तब हुआ है जब प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनज़र क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा की गई है। मुठभेड़ के बाद जम्मू के कुछ हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यह एनकाउंटर सेना की छावनी के पास ही हुआ है।