जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ लगभग साढ़े तीन घंटे की बैठक के बाद यह साफ हो गया कि केंद्र सरकार सुलह सफाई के रास्ते पर है और वह राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहती है। 

'एनडीटीवी' के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने पर केंद्र प्रतिबद्ध है। लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इसके पहले परिसीमन का काम हो जाना चाहिए।