गोंडा से बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस कमाल की उदारता दिखा रही है। देश के जाने-माने पहलवानों ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत की, सात पहलवान यौन उत्पीड़न की एफआइआर दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस यह देखने में लगी रही कि यह मामला एफआइआर के लायक है या नहीं। यह स्थिति तब है जब यौन उत्पीड़न को लेकर कानून बेहद सख्त है। यह बात स्पष्ट है कि यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत के साथ ही एफआइआर दर्ज होनी चाहिए और खुद को बेगुनाह साबित करने का दायित्व आरोपी का होना चाहिए।
जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के इंसाफ़ की राह में सबसे बड़ी रुकावट क्या है?
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

भारत की 7 महिला पहलवानों और उनके समर्थन में बैठे खिलाड़ियों को करीब एक हफ्ता हो गया है लेकिन बात सिर्फ इतनी आगे बढ़ी है कि मात्र एफआईआर दर्ज हुई है। इंसाफ की इस नाइंसाफी पर पत्रकार प्रियदर्शन की नजरः