यौन उत्पीड़न के आरोपी देश के कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को क्या दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं? मीडिया रिपोर्टों में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आरोपी पर मुक़दमा चलाने और उन्हें दंडित करने के लिए सबूत पर्याप्त हैं। इस मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कुश्ती महासंघ प्रमुख को 18 जुलाई को तलब किया है।
तस्वीरों में बृजभूषण की 'हरकत' दिखी, लोकेशन से भी पुष्टि: पुलिस
- देश
- |
- 12 Jul, 2023
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप कितने पुष्ट हैं? जानिए दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में क्या-क्या सूबत जुटाए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद फेडरेशन प्रमुख के खिलाफ क़रीब 1000 पेज का आरोपपत्र दायर किया है। कहा गया है कि 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। जिन लोगों से पूछताछ की गई उनमें से 15 ने उन सात पहलवानों के पक्ष में गवाही दी जिन्होंने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इनमें पहलवानों के दोस्त और परिवार भी शामिल हैं। इनके अलावा कई तकनीकी सबूत भी मिलने के दावे किए गए हैं।