एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने भाई-बहनों और परिवार की जिम्मेदारी के चलते शादी नहीं की। लता दीदी ने बताया कि मैं घर में सबसे बड़ी थी और पिता के निधन से मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई। मेरे 5 से छोटे भाई-बहनों से जिन्हें मैं पालना चाहती थी। इसलिए मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।
आज भी प्रमुख रोमांटिक, देशभक्ति गीतों की बात करें तो लता दीदी के गाने सबसे ऊपर हैं। यहां तक कि उनका कोई भजन सुनें तो उनकी कोमल आवाज को महसूस किया जा सकता है।
लता मंगेशकर ने आज से करीब 81 साल पहले 16 दिसंबर 1941 को पहली बार रेडियो पर गाया था। 2020 में इस तारीख को खुद लता मंगेशकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस को यह जानकारी दी थी। जब लता मंगेशकर ने यह गीत गाया था, तब उनके पिता जीवित थे और उनका संगीत सुनकर बहुत खुश थे और उनकी माँ को अच्छा नहीं लग रहा था।
अपनी राय बतायें