समाचार वेब पोर्टल न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बीच एक नाम सामने आया है जो चर्चा में है। न्यूजक्लिक पर आरोप है कि उसने अमेरिकी वामपंथी अरबपति नेविल रॉय सिंघम से आर्थिक सहायता ली है। नेविल रॉय सिंघम दुनिया भर में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने वालों के आर्थिक मददगार  के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि यह सिंघम कौन है ?