विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कोवावैक्स को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। नोवावैक्स इंक की इस कोरोना वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया एक लाइसेंस के तहत तैयार कर रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट की कोवावैक्स वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ से मिली मंजूरी
- देश
- |
- |
- 17 Dec, 2021
दुनिया भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय कंपनी द्वारा तैयार की जा रही एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जानिए, इससे क्या फायदा होगा।

डब्ल्यूएचओ ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, 'यह कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है, कोवावैक्स अब डब्ल्यूएचओ से आपात इस्तेमाल के लिए मंजूर है। इसने उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता दिखाई है।'