अंग्रेज़ी में एक कहावत है, ‘देअर इज नो फ्री लंच’! यानी खाना कभी मुफ्त में नहीं मिलता है। अब यह बात वाट्सऐप पर भी लागू हो रही है। आपने अब तक लाखों फ्री मैसेज का मजा लिया और न केवल गुड मॉर्निंग से दिन की शुरुआत की बल्कि हर उत्सव तथा नव वर्ष जैसे मौक़ों पर ग्रीटिंग्स की मुफ्त में बौछार की। कुछ लोगों को तो मैसेज भेजने का ऐसा नशा रहा कि वे दिन भर में कई सौ मैसेज फॉरवर्ड कर देते हैं।
सावधान! वाट्सऐप आपके पर्सनल डेटा को बेच सकता है
- देश
- |
- |
- 13 Jan, 2021

इन दिनों जब आप वाट्सऐप चैट खोलेंगे तो एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको कुछ शर्तें बताई जाएँगी और उन्हें मानने के लिए कहा जाएगा। अगर आप नहीं मानते हैं तो आपकी सर्विस 8 फ़रवरी से समाप्त।
लेकिन सोशल मीडिया का यह बड़ा माध्यम इसकी क़ीमत वसूलने की तैयारी कर रहा है। वह इस समय लोगों को मैसेज भेज रहा है कि वे उसकी नई शर्तों को मान ले। इन दिनों जब आप वाट्सऐप चैट खोलेंगे तो एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको कुछ शर्तें बताई जाएँगी और उन्हें मानने के लिए कहा जाएगा। अगर आप नहीं मानते हैं तो आपकी सर्विस 8 फ़रवरी से समाप्त।