loader
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने किया हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा  

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले स्थित भंगोर का दौरा किया। हाल के दिनों में भंगोर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा का गवाह रहा है। राज्यपाल ने हिंसा के मुख्य केंद्र रहे भंगोर में बिजॉयगंज बाजार का भी दौरा किया है।  स्थानीय लोगों, जिला पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। उनके इस दौरे को राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल की कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता और बयानबाजी को आलोचना की है। कहा है कि उन्हे यहां की छिटपुट घटनाएं तो दिखती हैं लेकिन वे मणिपुर और उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा पर कभी नहीँ बोलते हैं। 

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन गुरुवार को हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। हिंसा के ज्यादातर मामले दक्षिण पूर्व कोलकाता से करीब 25 किलोमीटर दूर भंगोर से सामने आए हैं, जहां दो लोग मारे गए हैं। शुक्रवार के इस दौरे से पूर्व राज्यपाल ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि चुनाव में जीत मतों की गिनती पर आधारित होनी चाहिए न कि शवों की संख्या पर। 

राज्यपाल के हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचने से करीब एक घंटे पहले पुलिस ने देशी बमों से भरे सात बैग बरामद किए हैं। हालांकि, जब राज्यपाल मौके पर पहुंचे तो राज्य या जिले के कोई भी शीर्ष पुलिस पदाधिकारी वहां नहीं थे। 

पुलिस के सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ने दी जानकारी

राज्यपाल को पुलिस के सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ने स्थिति की जानकारी दी। बोस सबसे पहले भांगर ब्लॉक-2 के खंड विकास कार्यालय पहुंचे, यह गुरुवार को हुई हिंसक झड़पों का केंद्र था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। लोगों ने उन्हें हाल के दिनों में नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर हुई हिंसा के बारे में बताया।  पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहे हैं। राज्यपाल ने 9 जून को नामांकन के दौरान हुई हिंसा की निंदा करते हुए कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया था। 

दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी है 

इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि राज्यपाल की कुछ छिटपुट घटनाओं पर टिप्पणी पूरी तरह से अनुचित है। राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में राज्यपाल की ये सक्रियता पिछले राज्यपाल और राज्य सरकार में हुए विवाद के इतिहास को दोहरा सकती है। पिछले महीने तक दोनों के रिश्ते सामान्य थे लेकिन इस माह के आरंभ से ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें