पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले स्थित भंगोर का दौरा किया। हाल के दिनों में भंगोर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा का गवाह रहा है। राज्यपाल ने हिंसा के मुख्य केंद्र रहे भंगोर में बिजॉयगंज बाजार का भी दौरा किया है।  स्थानीय लोगों, जिला पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। उनके इस दौरे को राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव से जोड़कर देखा जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल की कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता और बयानबाजी को आलोचना की है। कहा है कि उन्हे यहां की छिटपुट घटनाएं तो दिखती हैं लेकिन वे मणिपुर और उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा पर कभी नहीँ बोलते हैं।