केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश करते हुए गुरुवार को लोकसभा में कहा कि पुराने वक्फ नियमों का फायदा वक्फ माफिया उठा रहे हैं। अब जबकि सरकार ने झुकते हुए इस विवादित बिल को वापस ले लिया है, भाजपा की मशीनरी अभी भी इसके खिलाफ नेरिटव बनाने में जुटी हुई है। भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने शुक्रवार से ही इसकी शुरुआत कर दी है।