केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश करते हुए गुरुवार को लोकसभा में कहा कि पुराने वक्फ नियमों का फायदा वक्फ माफिया उठा रहे हैं। अब जबकि सरकार ने झुकते हुए इस विवादित बिल को वापस ले लिया है, भाजपा की मशीनरी अभी भी इसके खिलाफ नेरिटव बनाने में जुटी हुई है। भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने शुक्रवार से ही इसकी शुरुआत कर दी है।
वक्फ माफिया की आड़ में भाजपा क्या नेरेटिव बनाना चाहती है, 'तुगलकी संशोधनों' का पर्दाफाश कैसे
- देश
- |
- |
- 9 Aug, 2024
वक्फ बिल लाने से पहले देश में वक्फ के खिलाफ जबरदस्त माहौल बनाया गया। भाजपा के तोपची चैनलों, अखबारों, रेडियो से लेकर सोशल मीडिया पर वक्फ संपत्ति के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हुए थे। संसद में यह बिल गुरुवार को पेश किया गया और विपक्ष के भारी दबाव और एनडीए के सहयोगी दलों के रुख को देखते हुए बिल संसदीय समिति को भेज कर केंद्र सरकार ने पीछा छुड़ा लिया। लेकिन यूपी से लेकर दिल्ली तक इस सरकार की हिन्दू-मुसलमान करने की नीयत का भंडाफोड़ लगातार हो रहा, इसके बावजूद यह पार्टी सबक नहीं ले रही है।
