वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को राज्यसभा और लोकसभा में पेश किया गया। राज्यसभा में इसे स्वीकार कर लिया गया। इस दौरान विपक्ष ने दोनों सदनों में काफी हंगामा किया। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को गुरुवार को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विधेयक पर रिपोर्ट को राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने पेश किया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि असहमति नोट के तमाम हिस्सों को इस रिपोर्ट से हटा दिया गया है। उन्हें यह रिपोर्ट नामंजूर है। शोर होने पर धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।
विवादित वक्फ बिल जेपीसी रिपोर्ट पेश, संसद के दोनों सदनों में हंगामा
- देश
- |
- |
- 13 Feb, 2025
राज्यसभा में गुरुवार 13 फरवरी को वक्फ बिल (संशोधित) पर जेपीसी रिपोर्ट को पास कर दिया गया। विपक्ष ने इस पर काफी हंगामा किया और बाद में सदन का बहिष्कार कर दिया। यही रिपोर्ट लोकसभा में भी पेश की गई और वहां भी हंगामा हुआ। विवादित जेपीसी रिपोर्ट से आपत्तियों को हटाने का आरोप विपक्ष ने लगाया है।
