वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को राज्यसभा और लोकसभा में पेश किया गया। राज्यसभा में इसे स्वीकार कर लिया गया। इस दौरान विपक्ष ने दोनों सदनों में काफी हंगामा किया। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को गुरुवार को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विधेयक पर रिपोर्ट को राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने पेश किया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि असहमति नोट के तमाम हिस्सों को इस रिपोर्ट से हटा दिया गया है। उन्हें यह रिपोर्ट नामंजूर है। शोर होने पर धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।