समय रैना के शो पर बवाल मचा हुआ है। रणवीर इलाहाबादिया की 'अश्लील' टिप्पणी के बाद असम पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। इसने गुरुवार को समन भेजा है। समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरी बार समन भेजा है और 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। उनके शो के ख़िलाफ़ लगातार आ रही शिकायतों के बीच रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के अपने सारे वीडियो हटा लिए हैं। ख़बर है कि उनके गुजरात का शो रद्द कर दिया गया है।