अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि हमारी धरती पर हमारे नागरिक और अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश करने वाले भारत के पूर्व अधिकारी विकास यादव उर्फ विक्रम यादव उर्फ अमानत इस मामले में आरोपी हैं। विकास यादव पूर्व रॉ अधिकारी हैं, जिनके बारे में भारत ने यूएस को सूचित किया है कि अब वो सेवा में नहीं हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जब यह साजिश रची जा रही थी, उसी समय पीएम मोदी की यूएस यात्रा होने वाली थी।
विकास यादवः कौन है पूर्व रॉ अफसर, जो कभी CC 1 था, अब यूएस में वॉन्टेड
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत पन्नू मामले में यूएस की जांच एजेंसी एफबीआई ने पूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव को 'वांछित' घोषित किया गया है। यूएस जस्टिस विभाग ने विकास यादव को बाकायदा आरोपी घोषित कर दिया है। विकास पर क्या आरोप हैं, कौन है यह शख्स, जानिएः
