वरुण गांधी ने फिर से अपनी ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों पर छात्रों का पक्ष लिया है। वरुण गांधी ने कहा है कि देश में आज बेरोज़गारी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। उन्होंने पटना में प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक छात्र की एक क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए बेरोजगारी को विकराल समस्या बताई।