भारतीय अरबपति गौतम अडानी और उनकी कंपनियों की गतिविधियों की जांच करने के बाइडेन प्रशासन के फैसले को अमेरिका में चुनौती दी गई है। एक रिपब्लिकन सांसद लांस गुडेन ने मंगलवार को कहा कि इस तरह की चुनिंदा कार्रवाइयों से यूएस के महत्वपूर्ण सहयोगियों से संबंध खराब होने का खतरा है। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड को उन्होंने कड़े शब्दों में इस आशय का एक पत्र लिखा है। सांसद गुडेन ने यूएस न्याय विभाग द्वारा विदेशी संस्थाओं पर चुनिंदा मुकदमे चलाने और इस तरह की कार्रवाइयों पर आपत्ति की। गुडेन ने अमेरिका के ग्लोबल गठबंधनों और आर्थिक विकास को होने वाले संभावित नुकसान पर जवाब मांगा।
अडानी को बचाने उतरा अमेरिकी सांसद, सोरोस का भी नाम लिया
- देश
- |
- |
- 8 Jan, 2025

अमेरिकी सांसद लांस गुडेन ने अडानी की जांच को लेकर बाइडेन प्रशासन के फैसले को चुनौती दी है। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में भारतीय अधिकारियों को घूस देने का मामला दर्ज है। उसमें गौतम अडानी, भतीजे सागर अडानी समेत 7 लोग आरोपी है। अडानी के बचाव में उतरे लांस गुडेन कौन हैं, क्या वो यूएस में भारतीय कॉकस के सदस्य हैं, सब जानियेः