कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिए जाने और स्थानीय लोगों पर पाबंदी के जारी रहने को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि वह स्थिति पर नज़र रखे हुए है।
कश्मीर में पाबंदी, स्थानीय लोगों की हिरासत से चिंतित: अमेरिका
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 29 Aug, 2019
कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिए जाने और स्थानीय लोगों पर पाबंदी के जारी रहने को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि वह स्थिति पर नज़र रखे हुए है।

इसकी प्रतिक्रिया तब आई है जब कुछ दिन पहले ही भारत ने इस बात पर जोर दिया था कि जम्मू-कश्मीर दो देशों का आपसी मामला है और इसमें तीसरे पक्ष के बीच में पड़ने की ज़रूरत नहीं है। हालाँकि अमेरिका ने पाकिस्तान को भी परोक्ष रूप से चेतावनी दी है कि वह लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर शांति बहाल रखे और सीमा पार से आतंकवाद पर लगाम लगाए।
- Article 370 Abrogation
- US concern over Kashmir
- Jammu and Kashmir