केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को ख़राब हवा को लेकर दिल्ली को 'गैस चैंबर' क़रार दे दिया है। तो क्या देश में दिल्ली ही इतनी ख़राब स्थिति में शहर है? या फिर दूसरे शहर भी ऐसे हैं? यदि दूसरे शहरों में भी ऐसी ही जहरीली हवा है तो क्या आपने इन शहरों के बारे में कभी ऐसी टिप्पणी सुनी है?