केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को ख़राब हवा को लेकर दिल्ली को 'गैस चैंबर' क़रार दे दिया है। तो क्या देश में दिल्ली ही इतनी ख़राब स्थिति में शहर है? या फिर दूसरे शहर भी ऐसे हैं? यदि दूसरे शहरों में भी ऐसी ही जहरीली हवा है तो क्या आपने इन शहरों के बारे में कभी ऐसी टिप्पणी सुनी है?
ख़राब हवा: दिल्ली ही निशाने पर क्यों, दूसरे शहर 'गैस चैंबर' नहीं?
- देश
- |
- |
- 2 Nov, 2022

प्रदूषण क्या सिर्फ़ दिल्ली में है और क्या इस ख़राब हवा से एक साल में ही 17 लाख लोग दिल्ली में ही मर जाते हैं? यदि ऐसा नहीं है तो फिर प्रदूषण के लिए सिर्फ़ दिल्ली का ही नाम क्यों आता है?
हफ़्ते भर पहले विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, एशिया के शीर्ष 10 सबसे ख़राब हवा वाले शहरों में आठ भारत के थे। लेकिन इसमें दिल्ली नहीं थी। ख़राब हवा के मामले में 23 अक्टूबर को हरियाणा का गुरुग्राम शीर्ष पर था। इसके बाद रेवाड़ी और फिर मुजफ्फरपुर। इनके अलावा लखनऊ, बेगूसराय, देवास जैसे शहर थे। तो सवाल है कि आख़िर इन शहरों को लेकर वैसा हंगामा क्यों नहीं होता है जैसा कि दिल्ली को लेकर होता है?