उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जबरदस्त जीत के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच की दरार जिम्मेदार है। इस संबंध में शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में सवाल किया गया है कि विपक्षी गठबंधन की जरूरत क्यों है, जब उनके घटक बीजेपी के खिलाफ लड़ने के बजाय एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं।